dkstory.com

Self Awareness

Self Awareness (सपनो को भूल कर)

आज 2024 नया साल लग गया है बहुत से लोग नया साल अलग – अलग तरीको से मनाते हैं, कोई दोस्तों के साथ पार्टी करता हैं , कोई मंदिर जाकर, कोई समाज सेवा करके, किसी को परिवार के साथ मनाने में अच्छा लगता हैं , पर आपको पता हैं एक गृहणी का नया साल कैसा निकलता हैं , वो सिर्फ अपनों के बारे में सोच कर कई साल निकल देती हैं , पर उसके बारे में कोई नहीं सोचता उसकी खुशी, हँसी ,प्यार और उसके सपने तो एक बुरे सपने बनकर कहीं घर के कोने में पोटली में बंधे होते हैं | अगर आप अपने घर की गृहणी को सम्मान दे , उसके चेहरे पर मुस्कान, आँखों में सपने भर दे, जो तुम्हारे घर को मंदिर बनाते – बनाते खुद मूर्ति बनकर रह गई | अगर आप उस बेजान मूर्ति में जान भर देंगे तो आपकी जिंदगी में हर दिन नए साल की तरह उमंग,आँखों में चमक बरक़रार रहेगी |

One thought on “Self Awareness (सपनो को भूल कर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *