To be continue on इस busy दुनिया में
इस busy दुनिया में
इंसान ने अपने आप को
और अपनों को भूला दिया |
कर लो उपवास
एक रोज़ तुम स्मार्ट फोन का
जियो वो दिन अपनों के साथ
भूल गये सुबह सवेरे
मिचमिचाती आँखो से खिड़की के
उस पर देखना |
अब तो लग जाते हो
हरदम सेन्ड, फॉरवर्ड बटनों और
इमेजों के मायाजाल में |
इस busy दुनिया में
इंसान ने अपने आप को
और अपनों को भूला दिया |
हम बंदी बन चुके है
स्मार्ट फ़ोन में
” feeling excited ” कुछ भी हो
पर status में update कुछ और ही करेंगे |
“you tube” का जंजाल कम था की
जो अब “Netflix” के मायावी संसार में फँस गये |
नामुमकिन नहीं है
इस Connected रहने की बीमारी से उबरना |
बस हफ़्ते में एक रोज़
डिजिटल उपवास कर लो |
इस उपवास से
बहुत कुछ खोने से बच जायेगा |
इस busy दुनिया में
इंसान ने अपने आप को
इंसान ने अपने आप को
और अपनों को भूला दिया |
कर लो उपवास
एक रोज़ तुम स्मार्ट फोन का
जियो वो दिन अपनों के साथ
भूल गये सुबह सवेरे
मिचमिचाती आँखो से खिड़की के
उस पर देखना |
अब तो लग जाते हो
हरदम सेन्ड, फॉरवर्ड बटनों और
इमेजों के मायाजाल में |
इस busy दुनिया में
इंसान ने अपने आप को
और अपनों को भूला दिया |
हम बंदी बन चुके है
स्मार्ट फ़ोन में
” feeling excited ” कुछ भी हो
पर status में update कुछ और ही करेंगे |
“you tube” का जंजाल कम था की
जो अब “Netflix” के मायावी संसार में फँस गये |
नामुमकिन नहीं है
इस Connected रहने की बीमारी से उबरना |
बस हफ़्ते में एक रोज़
डिजिटल उपवास कर लो |
इस उपवास से
बहुत कुछ खोने से बच जायेगा |
इस busy दुनिया में
इंसान ने अपने आप को
और अपनों को भूला दिया |