Self Awareness (अनुमान गलत हो सकता है पर अनुभव नहीं)
इंसान अनुमान गलत लगा सकता, वो अनुमान या काम का हो या किसी के प्रति या जिंदगी जीने का हो या कोई बड़ा काम करने का | अनुमान तो लगा लेते है की काम हो जाएगा, किसी इंसान के प्रति अपना अनुमान लगा लेते पर सच तो उस इंसान के करीब जाकर पता चलता हैं , बड़ी सफलता अनुमान से नहीं अनुभव से ही मिलती हैं, जिंदगी भी अनुमान से नहीं निकलती अनुभव लेकर ही जिंदगी को सुखी – खुशहाल बना सकते हैं |
“बड़े बूढ़े कहते हैं ठोकर खाकर ही जिंदगी का अनुभव मिलता हैं “यह बात 100 % सच हैं |