सबसे कीमती ” समय “
सबसे कीमती ” समय “
*ना समय को तुमने रोका,
ना हमने |
समय तो निकलता ही हैं | *
* कुछ बोलते हैं “सपनों ” को पूरा करने का
समय नहीं मिला |
कुछ बोलते हैं , सही समय आने पर करुगा | *
*जो व्यक्ति महान बने,
जिसने अपने सपनों को चमकाया |
अपने सपनों के साथ ,
दूसरो के जीवन को भी महकाया | *
*उनके पास भी यही 24 घंटे का समय
जो तुम्हारे पास है |
उन्होने हर सेकेण्ड की कीमत समझी
तुम तो कई घंटे सोचने मे लगा देते हो | *
*अपने सपनों के लिए जिओ तुम
24 घंटो की चिंता छोड़ के,
हर सेकेंड की कीमत समझो तुम
सपने तुम्हारी झोली में आकर गिरेंगे | *
Time is important