मुस्कान
किसी के कारण, कभी भी अपने चेहरे की मुस्कान ना जाने दो ,ये मुस्कान भगवान ने दी हैं |किसी को भी हक़ नहीं हैं कि वो मुस्कान को छीन लें , अगर जिस दिन तुमने किसी को ये हक़ दे दिया, तो वो तुम्हारी जिंदगी को अपने हिसाब से चलाना शुरू कर देगा | में मानती हूँ कि हर लड़की की खुशी कि चाबी उसके परिवार के पास रहती हैं ,अगर उसका परिवार खुश होता हैं तो उसके चेहरे पर भी मुस्कान रहती हैं | भले ही वो मुस्कान झूठी रहती है, पर वो समझौता कर लेती हैं | वो किसी को दिखाती नहीं हैं बहुत सारी बातें मन में ही रखती हैं , उसके बाते सुनने और समझने वाला नहीं हैं कहीं न कहीं उसके मन में एक उदासी रहती हैं भले वो सबके सामने खुश रहने का दिखवा करके रहना पडता हो |
भगवान ने एक लड़की को इतनी हिम्मत दी हैं की वो अपनी खुशी का रास्ता खुद बना सकती हैं ,मुझे नहीं लगता कि उसको खुश रहने के लिए किसी वजह का होने कि जरुरत हैं | बस दिन में 1 घंटा सब कुछ भुला कर अपने आप को दो , सिर्फ अपने बारे में ही सोचो , देखना भगवान तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर कोशिश करेगा |