आशा देवी सारस्वत उर्फ़ अनामिका
कभी अरबपति रह चुकी, आशा देवी सारस्वत उर्फ़ अनामिका आज सड़को पर घूम रहीं हैं , आशा देवी ने जो कहा हैं अगर वो सब कुछ सच हैं , तो उनके जो बच्चे
न्यूयार्क में रह रहे हैं , काश उन तक आशा देवी की आवाज पहुँच जाये |
फिल्मों से कम नहीं है आशा देवी कि कहानी, आए जानते हैं उनकी कहानी उनकी मुँह जवानी –
आशा देवी सारस्वत कहती हैं वो अरबपति थी, कभी कोठियों और गाड़ियों कि थी मालकिन, आज किश्मत ने सड़क पर ला दिया |
आशा देवी बताती हैं कि इलाहबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने बी. कॉम किया था ,वह दिल्ली कि सबसे अमीर महिला थी | उसके परिवार का सिल्वर का होलसेल का कारोबार था |
वो कहती है कि उसकी सास ने उसे घर से निकाल दिया था , क्योकि वो गिरफ्तार हो गई थी , उनका पति भारत का सबसे बड़ा स्मगलर था , हमारे पास नौ गाड़िया थी और तीन ड्राइवर थे |
आशा देवी के मुताबिक , कभी सिविल साइंस में उसकी साढ़े नौ करोड़ की कोठी थी , और स्टील के बर्तन में एक बार खाना खाने पर फेंक देती थीं तथा चांदी के बर्तन में खाना खाती थीं, कभी मेँ अशोंका होटल में खाने के बाद मसाले की चाय ओबेराय होटल में पीती थीं |
आशा देवी अपनी कहानी बताते हुए, कहती हैं कि उनके मन में विचार आया की आत्महत्या कर लें, वो कुछ दिन अघोरी साधु बनके ऋषिकेश रहने लगी फिर दिल्ली गई | बकौल आशा देवी , मैंने घाट -घाट का पानी पिया हैं , मैं जीबी तक गई वैश्या बनने | मैने सोचा वैश्या बन जाऊगी लेकिन ये नहीं पता था कि ये काम करना पड़ेगा |
मोदी को लेकर अजब दावा -:
आशा देवी कहती हैं कि मोदी जी उन्हें पहचानते हैं | बकौल आशा देवी , मेरी और पीएम मोदी की माँ की शक्ल मिलती हैं | मोदी जी मुझे देखकर रुक जाते थे |
मैंने उनसे कहा था कि आप एक दिन भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे |
मोरारजी देसाई को लेकर कहीं ये बात -:
आशा देवी के मुताबिक , उनकी मोरारजी देसाई के साथ फिल्म बनी है | आशा देवी कहती हैं , मेरी शादी दिल्ली में हुई थी और चेम्सफोर्ड क्लब में
रिशेप्सन हुआ था जहां मोरारजी देसाई आय थे |